छत्तीसगढ़ के सूरजपुर कलेक्टर को हटाया गया उनका मनमाना रवैया आया था सामने एक बच्चे को पहले तो खूब डांटा और फिर पुलिस से पिटवाया था lockdown डाउन के दौरान खासा सख्ती बरतने की कोशिश कर रहे थे, भूल गए थे अपनी जिम्मेदारी किस पद की गरिमा क्या होती है और उसका अंजाम क्या होता है
आज शायद उनको इस बात का अंदाजा लग गया होगा
