कल्याणपुर के एसआईएस हॉस्पिटल में गणतंत्र दिवस पर फहराया तिरंगा
ब्यूरोचीफ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर
कानपुर, देश की आजादी के बाद भारत में 26 जनवरी 1950 को भारत का सविधान लागू हुआ था। देश में संविधान की स्थापना दिवस के रूप में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। वहीं देश का पहला गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को मनाया गया था। जिसके बाद हर साल इसे बड़े ही हर्षोउल्लास और खुशी के साथ मनाया जाता है। पूरा देश इस साल 72 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है।
गणतंत्र दिवस के इस खास मौके पर दिल्ली के इंडिया गेट पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है। जिसमें देश की तीनों सेना (जल,थल और वायु सेना) का दल भाग लेता है। इसके साथ ही देश के विभिन्न राज्यों की झलक, झांकियों के रूप में भी प्रदर्शन भी किया जाता है। गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के इंडिया गेट पर देश के राष्ट्रपति ध्वजारोहण करते हैं। और देश के सभी नागरिक आज का दिन विशेष दिवस के रूप में मनाते हैं। और बच्चों से लेकर बूढ़ों तक इस विशेष दिवस पर देश के प्रति अपार ख़ुशी और प्रेम की लहर दिखाई देती है। वहीं गणतंत्र दिवस के इस खास मौके पर एसआईएस हॉस्पिटल कल्याणपुर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। एसआईएस हॉस्पिटल के डायरेक्टर एच एन सिंह व डॉ आदित्य कुमार त्रिपाठी, आँखों के डॉ लोकेश पालीवाल सहित समस्त एसआईएस स्टाफ़ की मौजूदगी में तिरंगा फहराकर देश और राष्ट्रध्वज को सलामी दी।