ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर
जिलाधिकारी ने अकबरपुर इंटर कॉलेज से 15 से 18 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन अभियान का किया शुभारंभ
कानपुर देहात, सरकार के नवीन प्रयोग को जनपद में साकार करते हुए जिलाधिकारी ने अकबरपुर इंटर कालेज में 15 से 18 वर्श के बीच के किशोरों के लिए टीकाकरण का शुभारम्भ किया। सरकार का उद्देश्य है कि हर उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जाये जिससे कोरोना जैसी महामारी से वह सुरक्षित हो सके। कार्यक्रम का इंटरमीडिएट की छात्रा सीमा राजपूत को प्रथम वैक्सीन लगवाकर जिलाधिकारी ने शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर जिलाधिकारी ने छात्रा को बुके देकर उत्साहवर्धन किया, विद्यालय के प्रधानाचार्य भारत सिंह ने बताया कि इंटर कॉलेज में लगभग 1400 छात्र-छात्राएं 15 से 18 वर्ष के मध्य आयु वर्ग के है जिनका वैक्सिनेशन कार्य किया जाएगा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एके सिंह ने बताया कि जनपद में 1.27 लाख 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों का वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में दयानंद ग्राम औद्योगिक इण्टर कालेज बढ़ापुर के इंटर कॉलेज में भी जिलाधिकारी ने पहुंचकर वैक्सीनेशन अभियान का जायजा लिया तथा मौके पर हिमांशु गौतम का वैक्सीनेशन कराकर अभियान का शुभारंभ किया। वही छात्र-छात्राओं से वार्ता की, जिलाधिकारी ने कहा कि जिनके अभिभावकों ने अभी भी वैक्सीनशन नही कराया उन्हें बच्चे प्रेरित करे, वैक्सीनेशन कोरोना से बचाव का सबसे अहम उपाय है। इस मौके पर बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आज से 15 से 18 वर्श के युवकों का वैक्सीनेशन की शुरूआत हो रही है, यह सौभाग्य की बात है कि हमारे यहां टीके की उपलब्धता है, जबकि बहुत सारे जगहों पर अभी भी टीका प्रर्याप्त नही है, जिससे वहां के लोग कोरोना से सुरक्षित नही हो पा रहे है, जिलाधिकारी ने कहा कि मैं आप सबसे आग्रह करता हूॅ कि अगर आप के घर परिवार में कोई वैक्सीनेशन से वंचित रह गया है तो उसे अवश्य वैक्सीनेशन करवाऐं, हमारा लक्ष्य है कि सभी का टीकाकरण हो, जिससे प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा हो सकेगी, मैं यह उम्मीद करता हूॅ कि अगले दो-तीन दिनों में विद्यालय के समस्त बच्चों का टीकाकरण हो जायेगा जो 15 से 18 वर्श के बीच के है। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके सिंह अकबरपुर सीएससी प्रभारी आशीष आदि उपस्थित रहे।
