By | September 26, 2020

दया शंकर पाण्डेय प्रतापगढ़

ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़

*प्रतापगढ़ जिला के कुंडा कोतवाली क्षेत्र के विद्यालय प्रबंधक ने की महिला से जबरन किया मारपीट मौके पर कुंडा कोतवाली की पुलिस भी थी मौजूद महिला से जबरन लगवाया गया अंगूठा विद्यालय प्रबंधक पर जमीन हड़पने का आरोप है जबरदस्ती कर रहे विद्यालय प्रबंधक महिला की जमीन पर कब्जा ज़बरदस्ती महिला से कागज पर लगवाया अंगूठा कई लाखों की है जमीन न्याय के लिए भटक रही है गरीब महिला। फरेदुपुर स्तिथ सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रबंधक पर महिला ने लगाया जबरन मारपीट कर सादे कागज पर अंगूठा लगाने का आरोप।पीड़ित महिला का आरोप मौजूदा कुन्डा पुलिस व महिला पुलिस जबरन करा रही है जमीन पर कब्जा पुलिस व महिला पुलिस की मौजूदगी में मौजूदा प्रबन्धक *ने लगवाया महिला से ज़बरन अंगूठा जो कि बिल्कुल गलत हैवह भी पुलिस के सामने

Category: Uncategorized

Leave a Reply