112 एंबुलेंस सेवा की सक्रियता

By | October 5, 2020

प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट

प्रयागराज थाना थरवई के डेरागदाई गाव के सामने हाइवे ओवर ब्रिज पर रविवार सुबह नौ बजे गलत साइड से चल रहे तीस वषीय ब्यक्ति बाइक सवार जो सहसो की ओर जा रहा था सामने से ट्रक की टक्कर लगने से वह बाइक समेत गिर जाने से सिर मे गंभीर चोट लग जाने से बेसुध होकर जमीन पर गिर गया स्थानीय लोगो ने पी आर वी 112 व हाइवे एम्बुलेन्स को सूचना पर पुलिस व एम्बुलेन्स मौके पर पहुॅचकर हाइवे एम्बुलेन्स से इलाज के लिए ले जाया गया जहाॅ पर बाइक सवार ब्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है घायल ब्यक्ति संभवतः सुदी का पूरा थाना थरवई का बताया जा रहा है सहसो मे सीमेन्ट एजेन्सी मे काम करता था थरवई पुलिस घटनास्थल से बाइक को थाने पर लाया गया है

Category: Uncategorized

Leave a Reply