10 11 12 जुलाई 2024 नई दिल्ली कार्यालय पर पदाधिकारियों से मिलेगे

By | July 11, 2024

Lucknow . ABKMS.

10 11 12 जुलाई 2024 नई दिल्ली कार्यालय पर पदाधिकारियों से मिलेगे
21 जुलाई को वाराणसी बिन्ध्य प्रदेश सम्मेलन
1 अगस्त को महाराणा प्रताप भवन शिलन्यास ब्रज प्रदेश सम्मेलन जैत छटीकरा ब्रदावन रोड मथुरा 11 बजे
15 अगस्त विदर्भ महाराष्ट्र नागपुर मे संगठन समीक्षा
1 सितंबर मुम्बई महाराष्ट्र मे राष्ट्रीय प्रबंध कार्यकारिणी बैठक
संगठन को मजबूत करने दायित्व का सही निर्वहन करे सभी प्रदेश अध्यक्षगण
विभिन्न संगठनो का विलय होगा जिन पदाधिकारियों की सच्ची निष्ठा होगी उनकी प्रतिष्ठा बढेगी .राघवेन्द्र सिह राजू
लखनऊ राज अपार्टमेंट मे मीडिया से रूबरू वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह राजू ने वार्ता मे दो टूक कहा कि
क्षमा” करने से बड़ा कोई “दान” नहीं
लोग कहते है कि आदमी को अमीर होना चाहिए..
और हम कहते है कि आदमी का जमीर होना चाहिए..॥
जीवन” एक यात्रा है
इसे जबरदस्ती तय न करें।
इसे जबरदस्त तरीके से तय करें।*जिंदगी में चुनौतियाँ हर किसी के हिस्से नहीं आती
क्योंकि किस्मत भी किस्मत वालो को ही आजमाती है !!जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं,
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं।*वो धागा ही तो था जिसने
छिपकर पूरा जीवन मोतियों को दे दिया,*
और ये मोती अपनी तारीफ़ पर*
इतराते रहे उम्र भर !!
रिश्ता बहुत गहरा हो या न हो, परन्तु भरोसा,बहुत गहरा होना चाहिए
गुरु वही श्रेष्ठ होता है*जिसकी प्रेरणा से,*
किसी का चरित्र बदल जाये,*
और मित्र वही श्रेष्ठ होता है,जिसकी संगत से आपकी रंगत बदल जाये अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सिंगरामऊ का संगठन बढ़ाओ -संगठन बनाओ अभियान संपूर्ण भारत के आज 658 जनपदाे मे कर्मठ ईमानदार सशक्त पदाधिकारियों की टीम के साथ हर संघर्ष में आपके साथ खड़ा है ,हमारी ताकत आप है, हम जिस दिन ,अपनी ताकत 28 करोड़ 33 लाख से अधिक क्षत्रियों की आवाज काे एकता के सूत्र की माला में पिराेने मे कामयाब हुए आपका वर्चस्व सामाजिक राजनीतिक आर्थिक क्षेत्र में सफलता का परचम लहराएगा ,हमेशा जोड़ता रहूँगा
क्षत्रिय समाज को जोड़ने का संकल्प हमारा है :आगामी कार्यक्रमो की जानकारी देकर कहा कि 10 1112 तीन दिवसीय प्रवास पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व समन्वयक बच्चन सिह राणा जी के साथ सभी पदाधिकारियों से नई दिल्ली करोलबाग
स्थित केंद्रीय जनसंपर्क कार्यालय-
9 आस्था कुंज डीडीए फ्लैट
अशोका पहाड़ी करोल बाग नई दिल्ली
पर उपस्थित रहूँगा .