1 सितंबर को मुम्बई राष्ट्रीय कार्यकारिणी मे कई संगठन हमारे साथ खडे होगे . राघवेन्द्र सिह राजू

By | July 5, 2024

           मनीष गुप्ता
समाचार भारतीय नई दिल्ली

“राजनीति मे अवसरवादिता का दौर”

धर्म चाहे जो भी हो, अच्छे इंसान बनो… हिसाब हमारे कर्म का होगा, धर्म का नहीं. .

नई दिल्ली करोल बाग आस्था कुंज अशोका पहाडी केन्द्रीय जनसम्पर्क कार्यालय पर संगठन समीक्षा के उपरांत संगठन ने कहा कि गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किया,जाए यह हमारे देश के हिंदुओं का संविधान है : लोकसभा मे संशोधन विधेयक लाया जाए अब दलित एक्ट दुरूपयोग न हो इसलिए सिंगापुर अमेरिका की तरह कानून मजबूत करे ब्रेन मेपिंग नारको टेस्ट पालीग्राफ टेस्ट की अनिवार्यता जरूरी की जाय : अब इसका राजनीतिक दुरुपयोग रोका जाए अंध भक्त नही राष्ट्रभक्त बनो झूठी प्रशंसा करना छोड़ो : गलत का खुलकर विरोध करो : सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं हो सकता 1 अगस्त को मथुरा भवन निर्माण आरम्भ होगा क्षत्रियों आज हम परिस्थितियों_की_वजह_से मौन_हू_मैं,, वक्त_आने_पर_बताऊंगा_कौन_हू_
जय अगर तुम सच्चे दिल से मेरे हो तो संगठन समाज के प्रति निष्ठावान बनो राघवेन्द्र सिंह राजू ने कहा कि संगठन समाज हमारी शान है संगठन से हमारी पहिचान है वर्तमान मे नसीहत देने वालो को हमारा प्रणाम कुछ लोगों की.हमे नकारात्मक टिप्पणीसूची पर हमारे विचार कि जातीगत आरक्षण का विरोध करे तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा करे ? अपने इतिहास व हमारी संस्कृति बचाने का काम संगठन ही करें : फिल्म जोधा-अकबर का विरोध करे तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ही करे ।

पद्मावत फिल्म का विरोध करे तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ही करें। महापुरूषो का सम्मान की लड़ाई तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ही करे ।
श्रीराम मंदिर निमार्ण की सबसे बडी लडाई हमने भी लडी थी पर ट्रस्टी में एक भी नाम नहीं आया व राम सेतु निमार्ण की रामराज्य यात्रा निकाले तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा निकाले आज। एस॰सी॰ एस॰टी एक्ट का विरोध करे तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा करे । हिन्दूत्व व हिन्दू हिन्दुस्तान का नारा दे तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा . सैन्य के लोगों को क्रिकेट खिलाड़ियों की तरह सम्मान की बात तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा करे. बेरोजगारो को रोजगार मेला लगाए तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा .? खाड़ी से पहाड़ी तक एकजुटता अभियान चलाए तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा । जब सब हम करते चले आ रहे .आप एक दिन का समय भी संगठन परिवार को नही दे सकते ? मेरा आग्रह है कि संगठन का सहभागिता व सहयोग न करने वाले नकारात्मक टिप्पणी करते हुए
कहते है अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा करती क्या है ? मित्रों अरे ये कहो कि हम हमारा संगठन ही अन्याय व संघर्ष मे तुम्हारे साथ खडी रहता । व्यक्तिगत राय है कि राजपूताना आपस मे जोड़ने व जुड़ेने का संकल्प लेकर जाएं। लोगों के काम आते रहिये, क्योंकि , क़ुदरत का एक उसूल है कि, जिस कुएँ से लोग पानी पीते रहे ,
*वो कभी सूखता नही है …

राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष समन्वयक पूर्व सैन्य अधिकारी बच्चन सिह राणा ने कहा कि 1 अगस्त को मथुरा महाराणा प्रताप सेवा सदन भवन का निर्माण प्रारंभ होगा शिलन्यास कार्यक्रम मे उ.प्र के क्षत्रिय सहयोगी बने, कहा की मिशन क्षत्रिय एकजुटता , चार वेदो का अर्थ ना जानो तो कोई बात नहीं। परंतु
समझदारी, जवाबदारी, वफ़ादारी, और ईमानदारी, ये चार शब्दों का मर्म जानों , तो भी जीवन सार्थक हो जाये।संगठन में सक्रिय पदाधिकारियों का सम्मान हो :
राष्ट्रीय महासचिव सुखवीर सिह भदौरिया ने कहा कि जो राष्ट्रीय ट्रीय पदाधिकारी प्रकोष्ठ युवा वीरांगना बैठकों में नहीं आते उन पर कडी कार्रवाई होनी ही चाहिए हर जिले में निर्वाचित संगठन बने : राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद जितेन्द्र सिह ने कहा की किसानो नौजवानों की बात ठोस बात सरकार करे आज देश में शिक्षा अर्थव्यवस्था रोजगार की बात नहीं होती बेरोजगारी मंहगाई बहुत बड़ी समस्या रहेगी इस पर सरकारों ने गंभीरता से काम नहीं किया : 18% क्षत्रियों का समाज है जिसको उसका हक अधिकार चाहिए. राष्ट्रीय संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश सदस्यता अभियान प्रभारी भुवनेश्वर सिह ने कहा कि अपनी शक्ति और ताकत का एहसास कराओ सारे राजपूताना संगठन एक झंडे के नीचे आओ भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है : उठो क्षत्रियों एक बार फिर छात्र धर्म अपनाना है :हमारी सामूहिक एकता जरूरी हम परिक्रमा नहीं पराक्रम से ही सब कुछ हासिल करेंगे .