होलागढ़ पुलिस ने लापता किशोर को मां बाप से मिलाया

By | October 17, 2020

प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट

प्रयागराज थाना होलागढ़ क्षेत्र के अर्जुन जायसवाल पुत्र शालिकराम जायसवाल निवासी हुलासगंज थाना होलागढ़ जनपद प्रयागराज का रहने वाला है जो कि 2 दिन पूर्व लापता हो गया था उसके माता-पिता द्वारा थाना होलागढ में जिसके संबंध में धारा 363 भादवि का अपराध पंजीकृत किया गया था थाना होलागढ़ में तैनात पीआरवी 0120 के का० रोहित कुमार के द्वारा अथक प्रयास करते हुए ,,मय प्रभारी होलागढ़ तारकेश्वर राय,, के साथ,,
अर्जुन जायसवाल को दुबाही थाना मऊआइमा प्रतापगढ़ बॉर्डर नहर के पास मिला उसके बाद उस बच्चे को थाने लाकर,, घरवालों को बुलाकर उनके मां-बाप को को सुपुर्द कर दिया गया,,

Category: Uncategorized

Leave a Reply