हृदय रोग संस्थान में अहम कार्यशाला का आयोजन

By | September 18, 2022

 

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर

*कार्यशाला में मैकेनिकल वेंटीलेटर के उपयोग की दी गयी तकनीकी जानकारियां*

*कार्डियोलॉजी संस्थान में सभी असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यशाला में कर रहे प्रतिभाग*

हृदय रोग संस्थान, कानपुर में डॉक्टर ए. के. सिंह चेस्ट विशेषज्ञ रीजेंसी हॉस्पिटल, डॉक्टर डी.के. सिन्हा नेफ्रोलॉजिस्ट रामा मेडिकल कॉलेज तथा डॉ आनंद कुमार विभागाध्यक्ष मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पिटल के सहयोग से मैकेनिकल वेंटीलेटर के उपयोग की तकनीकी जानकारियां देने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन संस्थान के तृतीय तल पर स्थित ऑडिटोरियम हाल में संचालित किया जा रहा है इस कार्यशाला में हृदय रोग संस्थान, डॉ मुरारीलाल चेस्ट हॉस्पिटल, रामा मेडिकल कॉलेज तथा रीजेंसी हॉस्पिटल के वरिष्ठ फेकल्टी मेंबर्स तथा रेजिडेंट डॉक्टर प्रतिभाग कर रहे हैं।
आज के आधुनिक युग में जब गंभीर रोगियों के लिए सघन उपचार की सुविधाएं प्रदेश सरकार द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में विकसित की जा रही हैं प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज तथा आयुसीयू डिपार्टमेंट खोले जा रहे हैं ऐसी परिस्थिति में असंख्य गंभीर रोगियों को जीवन रक्षा हेतु उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ेगा अतः वेंटिलेटर का उपयोग उचित प्रकार से पूर्ण वैज्ञानिक ज्ञान के साथ करने के लिए शिक्षित एवं प्रशिक्षित मानव संसाधन का विकास अत्यंत आवश्यक है।
आज की यह कार्यशाला मानव संसाधन विकास के इस पहलू के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी कार्यशाला में संस्थान के निदेशक डॉ विनय कृष्णा विभागाध्यक्ष कार्डियोलॉजी, डॉ रमेश ठाकुर विभागाध्यक्ष सी.वी.टी.एस., डॉ राकेश वर्मा विभागाध्यक्ष कार्डियक एनेस्थीसिया, डॉ माधुरी प्रियदर्शी, डॉ आर एन पाण्डेय, डॉ उमेश्वर पाण्डेय, डॉ संतोष सिन्हा, डॉ एम एस रजी, डॉ अवधेश शर्मा, डॉ नीरज कुमार, डॉ मोहित सचान, डॉ चांदनी सिंह, डॉ अपूर्व कृष्ण, डाक्टर आदित्य शुक्ला, डॉ अनिल वर्मा आदि के साथ कार्डियोलॉजी संस्थान में सभी असिस्टेंट प्रोफेसर एवं तीनों सेंटर के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ एवं रेजिडेंट चिकित्सक प्रतिभा कर रहे हैं।