
ज्ञानेश मिश्रा की रिपोर्ट.
हिमांचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने छात्रों के लिए एक अहम फैसला सुनाया है। जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में यह कहा की राज्य मे भले ही कोविड के मामले राज्य में कम हो गए हों, लेकिन हम परीक्षाएं करवाने की स्थिति में अब भी नहीं हैं। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने सीबीएसई को लेकर जो निर्णय लिया है, उसी तर्ज पर हिमाचल में कार्य होगा।
सीबीएसई की तर्ज पर ही छात्रों को प्रोमोट किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा अगर शिक्षा विभाग के अधिकारी उससे पहले प्रोपोजल सौंप देते हैं तो परीक्षाओं को लेकर निर्णय लिया जा सकता है।