हरदोई में ससम्मान के साथ मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस

By | October 21, 2020

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा

संवाददाता संतोष कुमार सिंह हरदोई

हरदोई। जनपद की पुलिस लाइन के अमर जवान पार्क में पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स और अपर पुलिसअधीक्षक पूर्वी/पश्चिमी और समस्त क्षेत्राधिकरी व हरदोई पुलिस के सभी अधिकारी और कर्मचारी पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी पुलिस कर्मियों की स्मृति में आज हरदोई पुलिसलाइन में परेड निकल कर कार्यक्रम का आयोजन कर शहीदों को पुष्पचक्र व श्रद्धासुमन अर्पित किये। साथ ही पुलिस के जवानों के ड्यूटी के दौरान उनके अदम्य साहस का परिचय देते हुए देश की रक्षा व सुरक्षा के लिए खुद को समर्पित कर अपने देश और प्रदेश का नाम बढ़ाने वाले वीर सपूतों को नमन किया। उसी क्रम में आज पूरे प्रदेश में पुलिस शहीद दिवस के रूप में मनाकर भारतमाता के गौरव को बढ़ाते हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी।

Category: Uncategorized

Leave a Reply