संवाददाता संतोष कुमार सिंह हरदोई
नही हो सके एक दूसरे के तो चुन लिया आखिरी रास्ता
हरदोई। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के बरौली बाजार के पास सड़क के किनारे खड़े पेड़ पर प्रेमी युगल ने दुपट्टे और मुफ़्लर के सहारे फांसी लगा लगाकर आत्महत्या कर ली।
ग्रामीणों में इन प्रेमी युगल का शव पेड़ पर लटकते देख सनसनी फैल गयी। देखते ही देखते घटना स्थल पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी तो तत्काल घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों की माने तो ये प्रेमी युगल किसी आसपड़ोस के प्रतीत होते हैं लेकिन शवों की पुष्टि नहीं हो सकी।

