हनुमान भक्त शिव कुमार अग्रवाल ने आयोजित किया लगातार चौथा विशाल भंडारा

By | June 9, 2022

विशाल सोनकर

 

दसौली मे ज्येष्ठ माह के चतुर्थ बड़े मंगल के पावन पर्व पर शिव कुमार अग्रवाल ( वरिष्ठ एवं समर्पित कार्यकर्ता भाजपा) द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।

विशाल भंडारे मे माननीय विधायक श्री योगेश शुक्ला जी ने सम्मलित होकर प्रसाद ग्रहण किया एवं श्रद्धालुओ को प्रसाद वितरण भी किया ।

शिव कुमार अग्रवाल जी ने पटका पहना कर एवं राम दरबार की प्रतिमा भेंट कर मुख्य अतिथि विधायक योगेश शुक्ला का स्वागत एवं अभिनन्दन किया ।

इस शुभ अवसर पर सभी राम भक्तों ने प्रसन्नतापूर्वक प्रसाद ग्रहण किया.

प्रसाद वितरण के कार्यक्रम में विजय कृष्णा , शैलेश मित्तल , आशीष विष्कर्मा , विजय यादव , प्रताप सिंह यादव , राजन ददा , रामा यादव , राम प्रकाश यादव अत्यादि लोग उपस्थित रहे.