
जौनपुर
21 मार्च 2025
शाहजहाँपुर कटरा विधायक सहित देश प्रदेश के सैकडो क्षत्रिय दिग्गजो ने स्व दुर्गेश सिह को अश्रु पूरित श्रद्धांजलि दिया.
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के देश प्रदेश से सैकडो की संख्या मे तीन दर्जन से अधिक गाडियो से संगठन पदाधिकारियों व भाजपा युवा विधायक डॉ वीर विक्रम सिह प्रिंस के साथ मा पूर्व सांसद राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा कुंवर हरिवंश सिह विधायक शाहगंज रमेश हरिवंश सिह निवास ग्राम बस्ती बंदगान खुट्टहन जौनपुर पहुँचा वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह राजू ने स्व दुर्गेश सिह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालकर परिवार के लिऐ अपूर्णीय क्षति बताया ।सभी पदाधिकारियों ने श्रद्धांजली अर्पित कर मौन रहकर शोक व्यक्त किया . संगठन पदाधिकारियों से मा कुंवर हरिवंश सिह ने घटित घटना के विषय मे जानकारी दिया सभी देश भर के मौजूद पदाधिकारियों ने कहा साहस धैर्य रखे समाज को आज आपकी बहुत आवश्यकता है. हम सब हमेशा आपके साथ है।