
कासगंज से ब्यूरो चीफ अशोक शर्मा की रिपोर्ट
सहावर स्वास्थ्य केंद्र से कोरोना का सैम्पल लेकर आ रहा था कासगंंज,
स्वास्थ्य कर्मियों ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर उठाई कार्रवाई की मांग,
कासगंज जनपद में स्वास्थ्य कर्मी के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है।पुलिस से बेखौफ नकाबपोश लुटेरों ने तमंचे के बल स्वास्थ्य कर्मी की बाइक लूटकर फरार हो गये।घटना का शिकार स्वास्थ्य कर्मी ने कासगंज कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मामले के खुलासे की मांग की है।
घटना बीते दिन 21 सितंबर की शाम आठ बजे कासगंज कोतवाली क्षेत्र के अमांपुर रोड यादव फर्नीचर हाउस के समीप की बताई जा रही है।लूटपाट की घटना का शिकार स्वास्थ्य कर्मी अनुपम कुमार की माने तो वह 21सितंबर की शाम आठ बजे सहावर स्वास्थ्य केंद्र से कोविड 19 के सैम्पल लेकर कासगंज जिला अस्पताल अपाची बाइक संख्या यूपी 76एस 8044 से जा रहा था, इसी बीच तीन लडको ने डंडे से प्रहार कर दिया। जिससे बाइक असंतुलन होकर जमीन पर गिर पडी।बाद में तीनो लडके के तमंचा का भय दिखाकर बाइक लेकर फरार हो गये।घटना के बाद पीडित स्वास्थ्य कर्मी ने 112 नंबर पर काँल कर पुलिस से मदद मांगी, लेकिन पुलिस समय से नहीं पहुंच सकी। फिलहाल पीडित स्वास्थ्य कर्मी ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई किये जाने की गुहार लगाई है।
एडिशनल एसपी आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि कल स्वास्थ्य कर्मी की बाइक लूटने का मामला सामने आया है। उनके द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस को आग्रिम कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।