
पूरे भारत में 1 अक्टूबर यानी ,”एक दिन सफाई” के नाम “स्वच्छता ही सेवा”लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए l तमाम कार्यक्रम संपन्न किए गए l “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के अंतर्गत “गैरिसन इंजीनियर मिलिट्री एरिया” लखनऊ ने “गार्बेज फ्री इंडिया ड्राइव” के तहत “1090 चौराहा”, “गोमती रिवर फ्रंट” पर सुबह 10:00 से 11:00 बजे तक,65 कर्मचारियों के साथ मिलकर, “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम को सफल बनाया l
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तमाम “स्वयं सहायता समूहों” ने भी भाग लिया l जिसमें “अपेक्षित महिला एवं जन विकास संस्थान ” ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया l तमाम वालंटियर के साथ पहुंची,एनजीओ की सचिव “प्रीति राय” ने इस कार्यक्रम को सफल बनाए जाने के लिए,मिलिट्री से आए मेजर घोष का धन्यवाद किया l गांधी जयंती के एक दिन पहले गांधी जी को स्वच्छंजली देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन संपूर्ण देश भर में किया गया था,क्योंकि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस तरह के कार्यक्रम हमेशा से होते आए हैं,लेकिन इस बार के कार्यक्रमों में मिलिट्री के साथ-साथ एनजीओ का समर्थन मिलने से कार्यक्रम की रौनक और भी अधिक बढ़ गई l