सीएसजेएमयू कानपुर में सभी विभागों के छात्रों ने एलमुनाई पर अपने अनुभव साझा किए

By | September 21, 2023

 

ब्यूरो चीफ आरिफ़ मोहम्मद

कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में सभी विभागों के पुरातन छात्रों को सम्मानित किया

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय परिसर में दीक्षोत्सव के तहत आज बुधवार को पुरातन छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए। कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के सभी विभागों में पुरातन छात्र-छात्राओं ने अपने स्टूडेंट्स लाइफ के अचीवमेंट के बारे में अपने जूनियर्स को बताया। क्लासरूम की यादें ताजा की, कैंटीन के किस्से सुनाए, असाइनमेंट से लेकर एग्जाम तक, रिजल्ट से लेकर प्लेसमेंट का प्रेशर अपने टीचर्स एवं साथियों के साथ साझा किया।
जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में हुए कार्यक्रम में आकाशवाणी लखनऊ की आर जे और पत्रकारिता विभाग की पूर्व छात्रा स्मृति शुक्ला ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और पूर्व छात्रा को स्मृति चिन्ह देकर विभाग के शिक्षकों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में बोलते हुए डा. विवेक सचान ने कहा कि छात्रों को आगे भविष्य में रोज़गार में प्रेरणा मिले इसके लिए हर विभाग में पूर्व छात्र वार्ता का आयोजन किया जा रहा है। आरजे स्मृति शुक्ला ने छात्रों से कहा कि मीडिया के क्षेत्र में बहुत स्कोप है। बस आपके अंदर कार्य को करने की इच्छाशक्ति होनी चाहिए और भाषा पर पकड़ होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों को रेडियो में कैरियर बनाना है तो उनको प्रतिदिन अखबार पढ़ना चाहिए और उच्चारण पर विशेष ध्यान देना चाहिए। शब्दो के अभ्यास से निपुण बन सकते। प्रतिदिन कुछ ना कुछ लिखने का अभ्यास करना चाहिए। इस विषय पर छात्र छात्राओं ने अपने प्रश्न पूछकर जिज्ञासा को शांत किया। कार्यक्रम का संचालन विभाग के छात्र इंद्रेश तिवारी और धन्यावाद ज्ञापन डा. दिवाकर अवस्थी ने किया। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डा. जितेन्द्र डबराल , डा. रश्मि गौतम ,डा. ओम शंकर गुप्ता,डा. विशाल शर्मा, प्रेम किशोर शुक्ला ,सागर कनोजिया वा काफी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। वहीं स्कूल ऑफ क्रिएटिव एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स में श्री हिमांशु सिंह एवम श्री सुमित कुमार कोठरी (कला शिक्षक – श्री पदम पत सिंघानियां एजुकेशन सेंटर, कानपुर) उपस्थित हुए एवम जीवन में कला शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। अतिथियों का स्वागत विभाग प्रभारी श्री राज कुमार सिंह ने किया एवम परिचय विभाग एलुमनाई कॉर्डिनेटर डॉ. मिठाई लाल ने किया। धन्यवाद विभाग एलुमनी सेक्रेटरी डॉ. विनय कुमार सिंह ने दिया। स्कूल ऑफ आर्ट्स ह्ययूमनिटीज एवं सोशल साइंसेज के चंद्रशेखर आजाद सभागार में श्रीमती ऋतू सिंह और श्रीमती पूजा बाजपेयी को आमत्रित किया गया था। उन्होने सभी उपस्थित छात्र – छात्राओ को जीवन में आगे बढ़ने के लिए अपने कौशल को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। प्रोग्राम की अध्यक्षता स्कूल के डायरेक्टर डॉ प्रशांत ने की। कार्यक्रम में एलुमनाई कोर्डिनेटर डॉ. किरण झा और डॉ अभिषेक मिश्रा उपस्थित थे। डॉ. किरण झा ने बताया कि समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए जिससे छात्र – छात्राओं ज्ञान वर्धन होता रहे। डॉ. अभिषेक मिश्र ने बताया की पुरातन छात्र ही किसी विश्वविद्यालय के लिए विकास के स्तम्भ होते है। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सत्य प्रकाश वर्मा द्वारा किया गया, इस अवसर पर स्कूल के अन्य शिक्षक डॉ. मानस उपाध्याय, डॉ. अजय प्रताप सिंह और डॉ. उर्वशी उपस्थित रहे। स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट मे ग्रीन पार्क स्टेडियम में स्थित पार्क साइड रेस्टोरेंट के रेस्टोरेंट मैनेजर श्री रिशु कश्यप, पार्क साइड रेस्टोरेंट के एग्जीक्यूटिव शेफ श्री अच्युत तिवारी एवं शोर लाउंज के बार टेंडर श्री आनंद जी ने विभाग के छात्र-छात्राओं को अपने कार्य अनुभव एवं इंडस्ट्री के नए तौर तरीकों के बारे में मार्गदर्शन किया। साथ ही उन्होंने सभी छात्राओं को भविष्य में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट में आने वाली सभी जरूरत के बारे में अवगत कराते हुए आश्वासन दिया की विभाग को कभी भी किसी भी तरह की कोई भी जरूरत ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट को लेकर रहेगी तो वह हमेशा ही विभाग के छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध रहेंगे। कार्यक्रम में एलुमनाई सेल प्रभारी डॉ विवेक सिंह सचान ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में विभाग के प्रभारी श्री शिवांशु सचान, विभाग के एलुमनाई कोऑर्डिनेटर श्री सौरभ त्रिपाठी एवं सुश्री ऐश्वर्या आर्य, विभाग के अन्य सहायक आचार्य श्री अरविंद चौहान एवं अंकित कुमार एवं विभाग के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विभाग की छात्रा एकता द्वारा किया गया। डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन्स के विभागाध्यक्ष प्रो. रॉबिन्स पोरवाल, यू. आई. ई. टी. डायरेक्टर डॉ. बृष्टि मित्रा एवं विभाग के एल्युमनी कोऑर्डिनेटर श्री अमित विरमानी द्वारा बी. सी. ए. व एम. सी. ए. के विद्यार्थियों के लिए एक एल्युमनी टॉक “पैशन टू प्रोफेशन” का आयोजन किया गया, जिसमें विभाग के 400 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस टॉक में विश्वविद्यालय की पुरातन छात्रा अनामिका मिश्रा (BCA 2007-10), जो कि अब एक अवार्ड विनिंग अथॉर, ट्रेवल ब्लॉगर, मोटिवेशनल स्पीकर एवं मेंटर हैं, ने विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के समक्ष विचार साझा किये, जिसमें उन्होंने बताया कि आज ऐसे व्यक्तियों की संख्या बढ़ रही है जो अपने पेशेवर जीवन की पटकथा लिख रहे हैं। वे सिर्फ सैलरी का पीछा नहीं कर रहे हैं बल्कि वो अटूट ढ़ण संकल्प के साथ अपने जूनून को आगे बढ़ा रहे हैं और अपने शौक एवं रुचियों को आकर्षक व्यवसायों में बदल रहे हैं।