सीएमएस के नेतृत्व में हुई शोकसभा

By | August 31, 2020

जिला चिकित्सालय में सी एम एस के नेतृत्व में आयोजित हुई शोक सभा

कुमार मुकेश भारतीय ब्यूरो अयोध्या

अयोध्या- जिला चिकित्सालय के चतुर्थ श्रेणी डब्ल्यू एस कर्मचारी मंगरु की मां का आज प्रातः बीमारी के चलते मौत हो जाने के कारण आज दोपहर जिला चिकित्सालय कैंपस में प्रभारी सीएमएस डॉ सुरेश पटेरिया के नेतृत्व में एक शोक सभा की गई उक्त इस शोक सभा में डॉ एसके वर्मा डॉक्टर ए के वर्मा डॉ रजत चौरसिया डॉ आशीष श्रीवास्तव डॉ रामकिशोर डॉ एके पांडे मेट्रन निर्मला यादव स्टाफ नर्स अजय प्रताप सिंह सावित्री मिश्रा ममता मिश्रा उषा सिंह सुमन वैश्य शोभा यादव फार्मेसिस्ट हनुमंत दुबे संजय गुप्ता उपेंद्र मणि आदि लोग उपस्थित थे ।

Category: Uncategorized

Leave a Reply