ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर
*ग्रामीण क्षेत्रों से आए मरीजों का जाना हाल*
कानपुर, कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड “इंकवास” की दो सदस्यीय टीम ने सीएचसी कल्याणपुर का दो दिवसीय निरीक्षण किया टीम के सदस्यों ने इमरजेंसी विभाग, लेबर रूम, ओपीडी, पैथोलॉजी, फार्मेसी कक्ष और सामान्य विभागों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं भी परखी वहीं मौजूद सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अविनाश कुमार यादव बाल रोग विशेषज्ञ जो स्वयं लगभग 60 से 70 ओपीडी प्रति दिन करते साथ ही साथ मरीजों को बेहतर सेवाएं देने की पहली प्राथमिकता रहती, सीएचसी कल्याणपुर को राज्य स्तरीय कायाकल्प के तहत पांच बार सांत्वना पुरस्कार भी मिल चुका है इसलिए राष्ट्र स्तरीय पुरस्कार के लिए आवेदन किया है इसकी जांच के लिए देहरादून से डॉक्टर विमल राय शर्मा और मध्य प्रदेश से डॉक्टर आदर्श विश्नोई निरीक्षण करने आए थे उन्होंने ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए मरीजों से बातचीत कर उनका फीडबैक भी लिया सीएमओ डॉ आलोक रंजन ने बताया है कि केंद्रीय टीम की रिपोर्ट के आधार पर पुरस्कार के लिए भी चयन किया जाएगा। साथ ही सभी केंद्रों पर मरीज़ को बेहतर इलाज के साथ अच्छी व्यवस्था और फ्री दवाएं उपलब्ध हो।
