सहारनपुर में खूंखार कुत्तों के झुंड ने 85 भेड़ों को मार डाला।

By | March 12, 2024

(ब्यूरो रिपोर्ट, समाचार भारती)

सहारनपुर: रविवार की रात, खूंखार कुत्तों के झुंड ने सहारनपुर के रामपुर मनिहारान में कस्बे की सांई धाम कॉलोनी में एक भेड़ पालक के घेर में घुसकर 85 भेड़ों को नोंच-नोंचकर मार डाला। पीड़ित भेड़ पालक राजेंद्र पाल ने बताया कि इस घटना से उन्हें करीब 13 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। रविवार रात, खूंखार कुत्तों का झुंड राजेंद्र पाल के भेड़ों के घेर में घुस गया। कुत्तों ने 85 भेड़ों को नोंच-नोंचकर मार डाला। भेड़ पालक राजेंद्र पाल जब घेर में पहुंचे तो कुत्तों ने उन पर भी हमला करने की कोशिश की। शोर मचाने पर पड़ोसी इकट्ठा हुए और कुत्ते दीवार फांदकर भाग गए।

भेड़ पालक राजेंद्र पाल का कहना है कि इस घटना से उन्हें करीब 13 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। हल्का लेखपाल ने भी पीड़ित से मिलकर नुकसान का आंकलन किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित को मुआवजा दिलाने की मांग की जा रही है। यह घटना भेड़ पालकों के लिए चिंता का विषय है। प्रशासन से अपील की जाती है कि वह इस घटना की जांच कर पीड़ित को मुआवजा दिलाए। यह भी ध्यान देने योग्य है कि आवारा कुत्तों की समस्या एक गंभीर समस्या है। प्रशासन को इस समस्या का स्थायी समाधान ढूंढना चाहिए।