ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-
लखनऊ- उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले शुरू हुई समाजवादी पार्टी की कलह अभी तक खत्म नहीं हुई है। पार्टी में सम्मान न मिलने की वजह नेता जी के छोटे भाई और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने आख़िरकार अपनी अलग पार्टी का गठन कर लिया। अपनी गठन की हुई पार्टी का नाम उन्होंने “समाजवादी सेक्युलर मोर्चा” रखा है। पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि मैं छोटे दलों को जोड़ूंगा। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी में जाने की बात नकारते हुए इसे सिर्फ अफवाह करार दिया। उन्होंने कहा कि मेरी तरह ही पार्टी में अब नेताजी का भी सम्मान नहीं किया जाता है। शिवपाल यादव ने कहा कि मैं बहुत दुखी हूं क्योंकि समाजवादी पार्टी में अब न तो मेरा कोई सम्मान है और न ही नेता जी का मैं ये भी कहना चाहता हूँ की, सपा में जिसका भी सम्मान न हो रहा हो “समाजवादी सेक्युलर मोर्चा” यानी की हमारी पार्टी में आ जाये।
बता दें, मंगलवार मुलायम सिंह यादव और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव के बीच काफी देर तक पार्टी गठन को लेकर बात चीत हुई थी। इसके साथ ही शिवपाल समर्थकों का ये कहना है की राजनीतिक क्षेत्र में दखल बरकरार रखने के लिए इस मोर्चे का बनना जरूरी था। समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के गठन के बाद शिवपाल यादव के खिलाफ सपा दफ्तर के बाहर समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं नारेबाजी की और प्रदर्शन किया।