समाचार भारती की तरफ से एक अपील

By | May 22, 2021

एक अपील
_________
अपने अपने घरों के फ्रिज के दरवाजे खोलिए उसमें एक रबर लगी मिलेगी।
उस रबर पर अगर काला काला फंगस दिख रहा हो तो तत्काल उसकी अच्छे ढंग से सफाई कर दें,और बराबर उसकी सफाई पर ध्यान दें

उस रबर पे वो जो काला काला है, वही है म्यूकोरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस

अगर आपने ध्यान न दिया तो ये फंगस आपके फ्रिज के अंदर रखे खाद्य पदार्थों के माध्यम से बेहद आसानी से आपके अंदर प्रवेश कर जाएगा

👉आटा गूंथ कर एकदम मत रखें,
👉प्याज काटकर एक दम मत रखें,
👉रखी हुई ब्रेड कत्तई यूज न करें,
सब कुछ ताजा और तुंरन्त यूज करें

और जिस भी खाद्य पदार्थ पर आपको काला काला फंगस टाइप का कुछ दिखे उसको तुरन्त सावधानी से नष्ट कर दें

अपने कूलर, एसी और आरओ मशीन की टोटी भी चेक करते रहिएगा।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
बेहद चौकन्ना रहिए,
चीजों के बारे में पढ़ते-लिखते रहिए और अपडेट रहिए,
चित्त बिल्कुल शांत रखिए,
खान पान से इम्युनिटी तगड़ा रखिए

मजाल है जो कोई फंगस आपको छू भी ले

Category: Uncategorized

Leave a Reply