ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-
लखनऊ- उत्तर प्रदेश की पूर्व सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खां के खिलाफ फीरोजाबाद की अदालत ने गैरजमानती वारंट जारी किया गया है। मालूम हो की अप्रैल 2007 के विधानसभा चुनाव में भड़काऊ भाषण दिया था, इसी मामले में अदालत में पेश न होने पर अखिलेश यादव की सरकार में बेहद ताकतवर मंत्री रहे आजम खां के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया।
बता दें, 2007 के विधानसभा चुनाव में फीरोजाबाद सीट से आजम खां सपा प्रत्याशी अजीम भाई के समर्थन में सभा करने आए थे। उसी दौरान भड़काऊ भाषण दिया था। जिसके बाद तत्कालीन एसडीएम सदर ने धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया था।