
(ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती)
संभल के रजपुरा ब्लॉक में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में चार कंपनियों ने लगभग 265 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे। इनमें शिव शक्ति एग्रीकल्चर लिमिटेड, बालाजी मैनपॉवर प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद, क्यूरेक इनजूलियश प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद, सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस लिमिटेड देहरादून शामिल हैं।
मेले में विभिन्न योग्यता वाले 175 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। इन अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार के बाद 103 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
रोजगार मेले का संचालन गौरव पुठिया और भोजराज ने किया। ब्लाक राजपुरा सीएम फैलो रुचि ने अपने सम्बोधन के द्वारा उपस्थित अभ्यर्थियों का मनोबल बढ़ाया। वहीं, आईटीआई के नोडल प्रधानाचार्य राहुल कृष्ण शर्मा ने अपने संबोधन में चयनित प्रतिभागियों को बधाई दी और उन्हें नियुक्ति पत्र बांटे।
रोजगार मेले का आयोजन युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए किया जाता है। इन मेलों में विभिन्न कंपनियां अपनी रिक्तियों के लिए आवेदन मांगती हैं। युवा इन मेलों में जाकर अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
रोजगार मेलों से युवाओं को अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार मिल सकता है। इससे उन्हें अपने जीवन में आर्थिक और सामाजिक रूप से बेहतरी लाने में मदद मिल सकती है।
संभल में रोजगार मेले का आयोजन एक सराहनीय पहल है। इससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।