संपूर्ण नगर में पकड़े गए ड्रग तस्कर

By | June 4, 2021

समाचार भारती के लिए लखीमपुर खीरी से ब्यूरो चीफ गौरव गुप्ता की रिपोर्ट

बसही में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर 32 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी जिले के इंडो नेपाल बॉर्डर पर अवैध तरह से की जा रही तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है जिसमें तस्कर लगातार कपड़ा,कॉस्मेटिक,खाद्य पदार्थ सहित मादक पदार्थों की तस्करी धड़ल्ले से कर रहे हैं, वही सीमा पर मौजूद सुरक्षा एजेंसियां लगातार सतर्कता बरतते नजर आ रही हैं, जिसके चलते आए दिन तस्कर तस्करी के सामान सहित पकड़े भी जाते हैं जिसमें एक बार फिर जिले के ही इंडो नेपाल बॉर्डर के ही संपूर्णानगर क्षेत्र के बसही में पुलिस और 49 वाहिनी एसएसबी की संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक तस्कर को सीमा स्तंभ संख्या 204 के 772/10 व 205 के 772/12 पर बाइक से भारत से नेपाल ले जाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया । जिसके पास से 32 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर बरामद हुई है, इसके अलावा तस्कर के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है पूछताछ के दौरान तस्कर ने अपना नाम बग्गा सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी ग्राम सिंघाड़ा उर्फ टाटर गंज पोस्ट शारदा पुरी जिला पीलीभीत बताया है वही पकड़ी गई बाइक मोबाइल सहित ब्राउन शुगर की कीमत ₹16.76,500 बताई जा रही है जिसके बाद पकड़े गए तस्कर को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजा जा रहा है ।

Category: Uncategorized

Leave a Reply