कासगज यूपी
ब्यूरो चीफ- अशोक शर्मा
परिजनो ने अज्ञात लोगों पर लगाया हत्या का आरोप,
सदर कोतवाली क्षेत्र के सहावर गेट नई हवेली
कासगंज जनपद के सहावर गेट इलाके में संदिग्ध एक युवक का शव उसी के बंद घर के बरामदे में पडा मिला। परिजनों ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया।फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।
आपको बतादें कि कासगंज कोतवाली क्षेत्र के सहावर गेट इलाके के नई हवेली में रहने वाले श्रीराम के बेटे हरेंद्र उर्फ बंटू का शव बंद घर के बरामदे में पडा मिला। परिजनों की माने तो बंटू घर में अकेला था। उसकी मारपीट कर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी।जब मृतक के भाई से बंटू से रंजिश के मामले में बात की गई, तो उन्होंने किसी से भी रंजिश होने की बात इंकार कर दिया। उन्होंने बताया कि बंटू शराब का आधी था, जिसको लेकर पत्नी से झगडा होता रहा.है। साफ तौर पर मृतक के भाई ने अपनी भाभी पर हत्या की शक सूई घूम रही है।
