संदर्भ तिथि सरकार दलितों और वंचितों के साथ खड़ी है-मुख्यमंत्री

By | December 6, 2023

 

लखनऊ,

संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 67वीं पुण्य तिथि पर अंबेडकर महासभा, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा। बाबा साहब को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

परंपरागत रूप से बाबा साहेब की अस्थियों पर पुष्प अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री ने वंचित समाज के बुद्धिजीवियों, महिलाओं और छात्रों सहित एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए बाबा साहेब के सपनों के अनुरूप लोगों को सम्मानजनक जीवन प्रदान करने का संकल्प दोहराया. समाज के अंतिम पायदान पर खड़े वंचित एवं उपेक्षित समाज के भूमिहीन एवं आश्रयहीन लोगों को सरकारी भूमि उपलब्ध कराना। कहा कि आवास व पट्टा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।

श्रमिकों और कामगारों के बच्चों की शिक्षा के लिए कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर अटल आवासीय विद्यालयों की सफलता का उल्लेख किया। उन्होंने बाबा साहेब को याद करते हुए वंचित गरीबों पर अत्याचार करने वालों का दमन करने का वादा किया और कहा कि सरकार हमेशा दलितों और वंचितों के साथ खड़ी रहेगी. है। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कर रहे डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर आधुनिक भारत के निर्माता हैं, उन्होंने सेवा योजना कार्यालयों की स्थापना की, मजदूरों के लिए न्यूनतम मजदूरी तय की, काम करने की अवधि 8 घंटे की जगह 8 घंटे की गयी. 14 घंटे. इसे घंटों तक पूरा किया. कर्मचारी राज्य बीमा निगम की स्थापना की, मातृत्व अवकाश, श्रमिकों के लिए भविष्य निधि और ट्रेड यूनियन को मान्यता दी। इसलिए डॉ. अम्बेडकर केवल दलितों के ही नहीं बल्कि पूरे देश के नेता थे। डॉ. निर्मल ने भूमिहीन दलितों को पट्टे देकर मकान बनाने, सरकारी दफ्तरों में डॉ. अंबेडकर की फोटो लगवाने और लखनऊ में डॉ. अंबेडकर स्मारक बनवाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि योगी सरकार के प्रति दलितों का विश्वास बढ़ा है.इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि डा0 अम्बेडकर संपूर्ण मानवता के लीडर थे। उन्होंने अपने संघर्ष बलिदान, कर्मठता, विद्वता के बलबूत पर देश के हर वर्ग के लोगों की जिन्दगी बेहतर बनाने का कार्य किया।

संस्कृत मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि भारतीय संविधान की रचना कर डा0 अम्बेडकर ने इस देश को सबसे बड़ा उपहार दिया है।

इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्रप्रभार) असीम अरूण, मेयर श्रीमती सुषमा खरकवाल वित्त निगम के उपाध्यक्ष विश्वनाथ, विधायक योगेश शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार, अमरनाथ प्रजापति, बीना मौर्या जी, रामचन्द्र पटेल, डा० सत्या दोहरे,

रचना चन्द्रा, आदि भी उपस्थित रहे।

प्रदेश भर से आये हुए लोगों ने डा0 अम्बेडकर की अस्थि कलश का दर्शन किये और श्रद्धांजलि अर्पित की।