संगठन सर्वोपरि सामूहिक एकता लाए-वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू

By | December 10, 2024

समाचार भारती के लिए योगेश गुप्ता की रिपोर्ट

*संगठन सर्वोपरि सामूहिक एकता लाए एकजुट हो जाए*

केसरिया यात्रा ‌फरवरी के बाद मा हरिवंश के नेतृत्व मे निकलेगी यात्रा सूर्यकांत सिह

कई क्षत्रपो ने व स्थानीय‌ संगठनों ने कुंवर हरिवंश सिह‌ के साथ विलय कर एकता का दिया संदेश

नोएडा दिल्ली मे प्रवास कल‌ भी‌

राष्ट्रीय अध्यक्ष का ठाकुर अनूप सिह

नोएडा 10 दिसंबर 2024

आज का दिन बेहद विशेष रहा! अखिल भारतीय क्षेत्र महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमार हरबंस सिंह जी के साथ नोएडा के प्रमुख समाजसेवी श्री राकेश चौहान जी, रोहतास जी, सूर्यकांत जी, केपी सिंह जी, नवीन राणा जी एवं अन्य मित्रों के साथ राजपूताना मेंशन, कैपिटल एथेना, केपी सिंह जी के स्कूल जाने का अवसर मिला। इस दौरान समाज एवं प्रगति से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर शानदार चर्चा हुई। ऐसे संवाद न केवल विचारों का आदान-प्रदान करते हैं, बल्कि समाज को मजबूत दिशा देने में सहायक होते हैं।