भूमाफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गायब सामान की उठाई बरामदगी की मांग
कासगज जनपद मैं भूमाफिया के हौसले बुलद है।जवकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान को निदैश दिया है कि सरकारी किसी की सम्पत्ति पर कोई भूमाफिया कब्जा करता है ।तो उसके खिलाफ बडी कार्यवाही की जाऐ।लैकिन कासगज शहर मै तो भगवान राम के सामान को भूमाफियो ने कब्जा कर गायब कर दिया।तथा रामलीला कमेटी के कमरो पर कब्जा कर सीधे भगवान राम व योगी आदित्यनाथ सरकार को खुली चुनौती दे दी। इसी को लेकर आज श्री रामलीला कमेटी कासगंज द्वारा पुलिस कप्तान सुशील कुमार घुले को एक ज्ञापन दिया गया।जिसमें
ज्ञापन के अंतर्गत रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने पुलिस कप्तान सुशील घुले को बताया की रेलवे रोड स्थित गंगा चुंगी धर्मशाला में रामलीला कमेटी के 3 कमरे हैं जिसमें की रामलीला कमेटी का सामान- तख्त, भगवान की पोशाकें, पर्दे आदि सामान है जो कि 70 साल से सामान इन कमरो मैं रखा जाता है।आज रामलीला कमेटी के लोग वहा गये तो देखा कि उसमें किसी ने कब्जा कर के सभी सामान गायब कर दिया है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष दुष्यंत वशिष्ठ संरक्षक अखिलेश अग्रवाल ने मांग की है गंगा चुंगी धर्मशाला में भूमाफिया द्वारा कब्जाए गए भवन पर कब्जाधारी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर रामलीला कमेटी का गायब सामान दिलवाए जाने की कृपा करें। वही राम भक्तों ने पुलिस कप्तान से यह भी बात कही है कि उक्त धर्मशाला पर अनेकों लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है उक्त धर्मशाला को कब्जेदारों व भूमाफियो से मुक्त कराया जाए।जिससे उस धर्मशाला मैं सामाजिक कार्य में उपयोग हो सके एवं शेष जगह मैं सरकारी भवन का भी निर्माण करा जाए।
व
रिपोर्ट– अशोक शर्मा
कासगज
