शॉर्ट सर्किट से धू-धू कर जल गई कार

By | September 19, 2020

कासगंज से ब्यूरो चीफ अशोक शर्मा की रिपोर्ट

गांव में बिस्कुट बेचकर आ रहा था कार सवार

पटियाली के उस्मानपुर रोड बूढ़ी गंगा के निकट की घटना

दमकल ने कड़ी मसक्कत के बाद बुझाई आग

उत्तर प्रदेश के कासगंज में शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण एक सेंट्रो कार धू-धू कर जल गई। कार में बैठे सवारों ने स्पार्किंग होती देख गाड़ी रोकी और तुरंत नीचे उतर आए, वहीं पुलिस व दमकल को सूचना दी, मौके पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।

मामला जनपद कासगंज के पटियाली क्षेत्र के उस्मानपुर रोड बूढ़ी गंगा के निकट का है जहाँ चलती कार में शार्ट सर्किट होने के कारण एक सेंट्रो कार DL-9 C H 2400 धू-धू कर जल गई। बतादें कि कस्बा का एक दुकानदार कार में गांव-गांव दुकानदारों को पापे व फैन आदि सप्लाई करता था, जो शनिवार की दोपहर ग्राम उस्मानपुर से पापे फैन बेचकर वापस आ रहा था। इसी दौरान उस्मानपुर के निकट बूढ़ी गंगा के पास कार के अगले हिस्से में शॉर्ट सर्किट हो जाने से कार में आग लग गई। वहीं कार सवार गाड़ी से तुरंत बाहर निकल आये और पुलिस व दमकल को सूचना दी। मौके पर पुलिस व दमकल भी पहुंच गई। वही दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। जब तक सेंट्रो कार पूरी तरह जल चुकी थी। दमकल कर्मियों ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से गाड़ी में आग लगने का कारण स्पष्ट कर रिपोर्ट प्रेषित की।

Category: Uncategorized

Leave a Reply