शिवली में बीजेपी प्रत्याशी के जुलूस में उमड़ा जन समर्थन

By | May 10, 2023

 

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद

कानपुर देहात,
नगर पंचायत शिवली में आगामी 11 मई को होने वाले मतदान में अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी अवधेश कुमार शुक्ला ने अपना भारी भरकम जुलूस निकाल का अपनी ताकत का एहसास कराया। अवधेश शुक्ला के जुलूस में मतदाताओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा।

नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर होने वाले चुनाव में बीजेपी के प्रबल दावेदार अवधेश शुक्ला उर्फ मुन्नू भईया के समर्थकों ने भारी भरकम जुलूस निकालकर अपनी ताकत का एहसास कराया। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन निकाले गए प्रचार प्रसार और जुलूस में मतदाताओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा हजारों की संख्या में महिला पुरुष मतदाताओं और युवाओं ने मुन्नू भैया जिंदाबाद के नारों से कस्बा गूंज उठा। नगर पंचायत शिवली के अध्यक्ष पद के होने वाले चुनाव में सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी ताकत का एहसास करा रहे हैं ऐसे में भाजपा प्रत्याशी ने जुलूस निकाला तो हजारों लोगों का करवा जुड़ हो गया। कस्बे के आजाद नगर में संचालित भाजपा के कैंप कार्यालय से जुलूस शांति पूर्वक निकाला गया कस्बे की प्रमुख गलियो और बाजार से घूमता हुआ पूरे कस्बे में भ्रमण किया इस दौरान लोगों से जनसंपर्क भी किया। भारी जनसैलाब देखकर विरोधियों के दांत खट्टे हो गए। वही अपार जन समर्थन मिलने से भाजपा प्रत्याशी अवधेश शुक्ला की जीत लगभग तय मानी जा रही है। जुलूस में प्रमुख रूप से कस्बे के ओम प्रकाश मिश्रा, नवीन तिवारी, अशोक शुक्ला, उमेश यादव, परिपूर्णानंद पांडे, मुकेश बाजपेई, शशिकांत शुक्ला, दोस मोहम्मद, रियाज अहमद पुत्तन गुप्ता सहित करीब तीन हजार से अधिक महिला पुरुष लोग मौजूद रहे।