शाहजहांपुर में दबंगों की दबंगई जारी

By | August 29, 2020

ताबड़ तोड़ फायरिंग से दहला शाहजहाँपुर

शहीदों की नगरी में इस तरह की फायरिंग से सुरक्षा व्यवस्था पर उठा निशानियां सबाल

उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर में हुई फायरिंग से ऐसा प्रतीत होता है के दबंगो के हौसले इतने बुलंद है के खाकी का दबंगो को बिल्कुल नही है खौफ गाेलियों की तडतड़ाहट से गू्ंज उठा।शाहजहाँपुर जिससे मोहलर बासियों में दहशत का माहौल

दरअसल मामला थाना सदर बाजार के मोहल्ला बाडूजई पेशाबर का जहा कुछ लोगों ने फायरिंग कर फिर से दहशत फैला दी है। चार दिन पहले भी थाना आरसी मिशन हुई थी फायरिंग शानिपुर सुबह को यादव कोठी के पास फायरिंग कर
बाडूजई पेशाबर मोहल्ले में रह रहे यूबक को दबंगो ने दी घर खाली करने की धमकी व फायरिंग कर की गाली गलौज। अचानक सुबह में हुई फायरिंग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है रसीद पुत्र महबूब ने तहरीर देते हुए बताया कि मेरा झगडा एक दिन पूर्व एजाज पुत्र अनीस व सलीम पुत्र शब्बन से हो गया तो कुछ भले लोगो के बीच बैठकर समझौता हो गया था आज शनिवार सुबह करीब 6 बजे एजाज व सलीम 2 आज्ञात लोगो के साथ आकर मेरे घर मे कई राउंड फायरिंग कर दी जिससे मेरे घर मे सो रहे छोटे बच्चे व पत्नी ने शोर मचाया तो सभी दंबंग लोग धमकी देते हुए भाग गए सुबह में हुई फायरिंग से पूरे मोहल्ले के दहशत का माहौल बना हुआ है पुलिस ने तहरीर लेते हुए दंबगो की तलाश शुरू कर दी है

ब्यूरो रिपोर्ट मो सलीम शाहजहाँपुर

Category: Uncategorized

Leave a Reply