शहादत पर रंजो गम का माहौल जारी है

By | October 24, 2020

प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट

शाहे मशरेक़ैन अलविदा
फातेमा के चैन अलविदा

प्रयागराज अय्यामे अज़ा के आखरी दौर में मज़लूमे करबला की याद में दरियाबाद रानीमण्डी,बख्शी बाज़ार,करैली सहित तमाम मुस्लिम इलाक़ों मे फातेमा के लाल हुसैन की अज़ीम शहादत पर रंजो ग़म का माहौल तारी है।सुबहा से देर रात तक हर ओर से नौहा और मातम की सदाएँ गूँज रही है।शाहगंज में बुज़ुर्ग ज़ाकिर ए अहलेबैत ज़ायर हुसैन के अज़ाखाने पर सालाना मजलिस हुई जिसमें शिक्षक व ज़ाकिर जनाब रज़ा अब्बास ज़ैदी ने शोहदाए करबला व असीराने करबला पर ढाए मज़ालिम का विस्तार से वर्णन करते हुए ग़मगीन मसायब पढ़े।अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया के नौहाख्वानों ने शायर तालिब इलाहाबादी का लिखा अलवेदाई नौहा
शाहे मशरेक़ैन अलवेदा।। फात्मा के चैन अलवेदा।।
दूसरी मजलिस सब्जी मण्डी बरफ वाली गली में शहनशाह हुसैन सोनवी के अज़ाखाने पर हुई।मौलाना अली गौहर ने कुरआन और हदीस की रौशनी मे तफसीली खिताब करते हुए मसायब ए अहलेबैत पढ़े तो हर आँख अशकों से तर बतर हो गई।मजलिस से पूर्व हैदर ज़ैदी की सोज़ख्वानी तो अनवार अब्बास ने पेशख्वानी के ज़रीये करबला के शहीदों को खेराजे अक़ीदत पेश की।अन्जुमन के नौहाख्वान शादाब ज़मन,अस्करी अब्बास,शबीह अब्बास जाफरी,अखलाक रज़ा,यासिर ज़ैदी,ज़हीर अब्बास,ऐजाज़ नक़वी,कामरान रिज़वी,अज़ीम हैदर,अकबर रिज़वी,शबीह रिज़वी,अली रज़ा रिज़वी,अब्बास नक़वी,मो०असद आदि ने दर्द भरा नौहा पढ़ा तो माहौल मे तारीकी छा गई।हर ओर से आहो बुका की सदाएँ गूँजने लगी।मजलिस में मंज़र कर्रार, काज़िम अब्बास,ज़रगाम हैदर,अहमद जावेद,सै०मो०अस्करी,यूशा आब्दी,दिलशाद हैदर रिज़वी,शहनशाह रिज़वी,क़मर हैदर रिज़वी आदि मौजूद रहे।

इमाम हसन अस्करी की शहादत पर मोमबत्ती की रौशनी में निकलेगा ताबूत

इमामबाड़ा नक़ी बेग रानी मण्डी मे चुप ताज़िया अशरा ए मजलिस के अन्तिम दिन रविवार को रात्रि आठ बजे मौलाना रज़ी हैदर की तक़रीर के बाद शबीहे ताबूत इमाम हसन अस्करी का ताबूत गुलाब और चमेली के फूलों से सजा कर इमामबाड़े की सभी लाईटों को बुझा कर मोमबत्ती की रौशनी और सुगन्धित लोहबान की धूनी के बीच निकाला जायगा।अन्जुमन ग़ुन्चा ए कासिमया के प्रवक्ता सै०मो०अस्करी की सूचना के अनुसार मजलिस के बाद अन्जुमन हैदरिया रानीमण्डी के नौहाख्वान शहादत इमाम हसन अस्करी पर पुरसा पेश करते हुए रवायती अन्दाज़ में क़दीमी नौहा पढ़ेगे।मजलिस के आयोजक बशीर हुसैन व बब्बू भाई ने सभी अक़ीदतमन्दों से मास्क लगा कर सोशल डिस्टेन्सिंग व सरकारी गाईड लाईन को मानते हुए शरीक होने की अपील की

Category: Uncategorized

Leave a Reply