विधायक राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के दो वर्ष पूरे होने पर ,कार्यकर्ताओं ने मनाया उत्सव

By | November 30, 2020

लखनऊ से मुख्य छायाकार पंकज जोशी के साथ वरिष्ठ संवाददाता अभिनव शर्मा की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की कुंडा सीट से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल की स्थापना दो वर्ष पूर्व हुई थी। आज उसके दो वर्ष पूरे होने के साथ राजा भैया का राजनीति में 28 वर्ष पूरे होने को लेकर भी लखनऊ के डाली बाग स्थित बहुखंडी आवास पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उत्सव के रूप में मनाया। कार्यक्रम में मौजूद जनसत्ता दल के प्रदेश महासचिव ठाकुर बृजेश सिंह रजावत ने बताया कि पूरे प्रदेश के हर जिलों में पार्टी के दो वर्ष पूरे होने को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। हमारी पार्टी जनसत्ता दल को सभी वर्गों का समर्थन मिला है । लखनऊ जिला अध्यक्ष (जनसत्ता दल) संग्राम सिंह व अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Category: Uncategorized

Leave a Reply