लखनऊ से मुख्य छायाकार पंकज जोशी के साथ वरिष्ठ संवाददाता अभिनव शर्मा की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की कुंडा सीट से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल की स्थापना दो वर्ष पूर्व हुई थी। आज उसके दो वर्ष पूरे होने के साथ राजा भैया का राजनीति में 28 वर्ष पूरे होने को लेकर भी लखनऊ के डाली बाग स्थित बहुखंडी आवास पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उत्सव के रूप में मनाया। कार्यक्रम में मौजूद जनसत्ता दल के प्रदेश महासचिव ठाकुर बृजेश सिंह रजावत ने बताया कि पूरे प्रदेश के हर जिलों में पार्टी के दो वर्ष पूरे होने को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। हमारी पार्टी जनसत्ता दल को सभी वर्गों का समर्थन मिला है । लखनऊ जिला अध्यक्ष (जनसत्ता दल) संग्राम सिंह व अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
