विधायक ने व उपजिलाधिकारी ने वितरित किए कंबल

By | December 19, 2020

समाचार भारती ब्यूरो

संपूर्णानगरखीरी – दो दिनों से पड़ रही ठंड व शीतलहर को देखते हुए तहसील प्रशासन लगातार ग्रामीणों को सुविधाए मुहैयाकरा रहा है अलाव के साथ-साथ सम्पूर्णानंगर क्षेत्र में तहसील प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को कंबल वितरण किये गये । शनिवार को पलिया विधायक रोमी साहनी व उपजिलाधिकारी डॉ अमरेश ने प्राथमिक विद्यालय में पहुंच कर ग्रामीणों को ठंड को देखते हुए कंबल वितरित किए इस मौके पर इन्द्रजीत सूरी, ग्राम प्रधान पति जसपाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य राजेश भास्कर ,अजय गुप्ता, अरूण सूरी मौजूद रहे। उधर तहसीलदार आशीष कुमार ने बताया ने बताया कि करीब 120 लोगों को कंबल वितरित किए गए हैं वही विधायक रोमी साहनी ने कहा कि जो गरीब वंचित रह गए हैं उनको जल्द ही कंबल वितरित किए जाएंगे

Category: Uncategorized

Leave a Reply