विकास के पैमाने पर कानपुर देहात को प्रदेश में मिला चौदहवां स्थान

By | May 28, 2021

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर

*सीडीओ की रचनात्मक पहल से विकास कार्यों में आई तेजी*

*जनपद के विकास की प्रगति को तीव्र कर नंबर एक पायदान पर पहुंचना ही हमारा लक्ष्य:-सीडीओ*

कानपुर देहात, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अधिकारी सौम्या पाण्डेय की कुशलता व क्रियाशीलता का परिणाम रहा कि हमारे जनपद में संसाधनों की उतनी उपलब्धता न होने के बावजूद हमने विकास के पैमाने पर महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है। इस जनपद में परिस्थितियां विषम थी परन्तु जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में इन विषम परिस्थितियों में भी विकास के रास्ते को खोज लिया और यहां विकास के कार्यो में गति आनी शुरू हो गई, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय के रचनात्मक पहल से यहां पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत अनेक महिलाओं को रोजगार मिला, प्रेरणा ओजस के तहत स्वरोजगार की नई सम्भावनायें पैदा की गई, जिलाधिकारी के लगन और कुशल नेतृत्व के बलबूते निष्क्रिय पड़े क्षेत्रों को सक्रिय किया गया, जनपद आज बहुत सारी चीजों में आत्मनिर्भरता की तरफ अग्रसर है, कोविड-19 महामारी के इस दौर में भी विकास कार्यो को निरंतरता के साथ गतिमान रखा गया है, जिन क्षेत्रों में संभावनायें है और जहां से नागरिकों को रोजगार मिल सकता है, उन क्षेत्रों की तलाश कर उनका विकास किया जा रहा है, जनपद में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में, कृषि के क्षेत्र में, सिंचाई के क्षेत्र में, पशुपालन के क्षेत्र में नित नये मानक स्थापित किये जा रहे है, यही कारण है कि आज जनपद प्रदेश में बड़े-बड़े जिलों को पछाड़ कर 14वें स्थान पर है और जिस तरह से हमारे जिलाधिकारी का समर्पण व मुख्य विकास अधिकारी की सक्रियता परिलक्षित हो रही है, आने वाले समय में वह दिन दूर नही कि हमारा जनपद सभी जनपदों को पछाड़कर नम्बर एक पायदान पर जल्द ही आसीन हो जायेगा।

Category: Uncategorized

Leave a Reply