वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह पहुंचे बहराइच

By | November 18, 2020

न्यूज़ अपडेट
बहराइच :-

■ बहराइच – यादव मिष्ठान भण्डार के मालिक सिद्धनाथ पहलवान के बेटे के जन्मदिन के मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने बहराइच पहुंचे प्रगतिशील समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव,,,

■ नानपारा रोड स्थिति बिलिस रिसॉर्ट में किया कार्यक्रम के दौरान मंच से राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पहलवान सिद्धनाथ यादव को सौपी प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी,,,

■ वंही प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा पर जमकर साधा निशाना शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश के साथ करेंगे सशर्त गठबंधन,,,

■ बिहार चुनाव को लेकर शिवपाल यादव ने कहा EVM से होती है बेईमानी,,,

■ शिवपाल यादव ने कहा कि जब अमेरिका जैसे देश मे बैलेट पेपर से होता है चुनाव तो यहां बैलेट पेपर से क्यों नही हो सकता,,,

■ भाजपा को हराने के लिए सभी बड़ी पार्टियों से करेंगे गठबंधन शिवपाल सिंह यादव,,,

■ भाजपा सरकार में नौकरशाही हावी सांसद,मंत्रियों,विधायको,की नही हो रही शुनवाई,,,

■ किसान और व्यापारी वर्ग परेशान नही रुक रही महंगाई,,,

■ कोरोना को रोकने के लिए भाजपा का सिस्टम रहा फेल अगर समय से विदेशों से आने वाले नागरिको को एयरपोर्ट पर क्वारन्टीन कराते तो नही फैलता देश मे कोरोना,,,,,

■ 2022 में सम्मान जनक सीट मिली तो करेंगे गठबंधन,,,

रिपोर्ट :-
सुदेश कुमार

Category: Uncategorized

Leave a Reply