लोनापुर गोमती नगर लखनऊ में रंग ला रही है सुषमा साहू की मेहनत

By | July 10, 2020

हमारे लखनऊ संवाददाता अर्जित गुप्ता की रिपोर्ट – आज लोनापुर गोमती नगर में स्थित मां शिव धात्री स्वयं सहायता समूह ने महिलाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया l इस कार्यक्रम में ब्लॉक से जुड़े हुए सभी अधिकारी मौजूद थे, इस स्वयं सहायता समूह की संचालिका “सुषमा साहू “की अपार मेहनत और सफलता के चलते आज इस गांव की तमाम महिलाओं को रोजगार की पहली सीढ़ी मिली है ,मल्टीपरपज दलिया मशीन लगाकर महिलाओं को रोजगार देने के लिए यह समूह कटिबद्ध दिखाई दे रहा है और वजह है कोरोना महामारी से निपटने के लिए स्वरोजगार की स्थापना करना, क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी का भी कहना है हमारे देश में खुद रोजगार की स्थापना करना एक बहुत बड़ी चुनौती था, लेकिन बीजेपी की सरकार आने के बाद जिस तरह से स्थानीय स्वयं सहायता समूह को मदद मिल रही है उसे देखकर तो यही लगता है कि अब महिलाएं स्वावलंबी हो सकेगी

Category: Uncategorized

Leave a Reply