
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर पूरे देश में चल रहे “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम की श्रृंखला में बुधवार को भेलूपुर जोन में दुर्गाकुंड तिराहे पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं दक्षिणी विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ नीलकंठ तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य लोगों को सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों से अवगत कराना है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ सभी वर्गों के लोगों को मिल रहा है। इस अवसर पर उन्होंने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए उपस्थित जनों को संकल्प दिलाया तथा पात्र लाभार्थियों को उज्जवला गैस कनेक्शन के अंतर्गत निःशुल्क चूल्हा रेगुलेटर पाइप प्रदान दिया। इस अवसर पर एलसीडी वैन के माध्यम से मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई ।और स्वास्थ्य परीक्षण, निःशुल्क उज्ज्वला गैस कनेक्शन, आपूर्ति एवं विपणन विभाग द्वारा राशनकार्ड, आधार सेवा केंद्र, निशुल्क आयुर्वेदिक दवा वितरण, जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की ओर से आवास योजना के कैंप लगाए गए. कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी पात्र व्यक्तियों से संपर्क करके कार्यक्रम स्थल पर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की चल रही किसी भी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन हेतु प्रेरित कर रहे थे।
कार्यक्रम में भेलूपुर जोन के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों और नगर निगमों के लाभार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में लाभार्थियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में लाभार्थियों ने अपनी समस्याओं और सुझावों को भी रखा।
कार्यक्रम में भेलूपुर जोन के अधिशासी अधिकारी, जोन प्रभारी, सभी ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों और नगर निगमों के अधिशासी अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत के विकास के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।