
मुम्बई 15 जून 2024
लोकसभा सहित विधानसभा कैबिनेट मे क्षत्रियों की घटती संख्या चिंतन का विषय कुंवर हरिवंश सिह पूर्व सांसद
आगामी 1 सितंबर को महाराष्ट्र मे राष्ट्रीय कार्यकारिणी अहम .अो पी सिह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
मौकापरस्ती राजनीति ने लोकतंत्र का मजाक बना दिया .राघवेन्द्र सिह राजू
अपना संगठन मजबूत करो जातियवादियो से अवसर वादी खराब.
मुम्बई मे 16 जून रविवार को क्षत्रिय भोज पर संगठन विस्तार पर मंथन .अोपी सिह
स्थानीय संगठनो को साथ लेकर चलेगी महासभा.
मुम्बई प्रवास पर पधारे संगठन शिल्पी राघवेन्द्र सिह राजू उनके पदाधिकारियों संगठन सहयोगी का मुम्बई प्रदेश अध्यक्ष अमर बहादुर सिह ने एयरपोर्ट पर ही स्वागत हुआ किया बांद्रा ईस्ट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद की मौजूदगी मे पुनः स्वागत सत्कार के समय राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिह ने कहा कि धरातल पर संगठन मजबूत करे देश मे जहा कार्यक्रम रहते मे उपस्थित रहता हूँ एक राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक मुम्बई मे हो जिस पर सामूहिक 1 सितंबर की तिथि पर सहमति बनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी कार्यकारिणी का प्रभारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अो पी सिह को बनाया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कैबिनेट मे लोकसभा राज्यसभा विधानसभा मे देश मे क्षत्रियों की अनदेखी हुई उत्तर भारतियो की महाराष्ट्र मे अनदेखी छिपी नही रही हमे सामूहिक एकता से संगठित होना चाहिऐ परिक्रमा से कुछ मिलेगा नही इसलिए योजना बनाए फिर
*लहर व ललकार होगी क्षत्रियों जिसकी हर राज्य मे उसकी ही सरकार होगी देश मे जनादेश जो भी रहा पर जबरदस्त क्षत्रियों मे जागरूकता दिखाई दिया मैने तब भी कहा था कि
गद्दारो की खैर नही मेरा किसी से वैर नही .क्योंकि मेरा_जुर्म_इतना_है_कि_मेरी_फितरत_में_वफादारी_है
आज_का_दौर_तो_उन्हीं_का_है_जिनके_लहू_में_गद्दारी_हैजिंदगी में कभी भी अपने हुनर पर घमण्ड मत करना,
क्योंकि जब पत्थर पानी में गिरता है
तो अपने ही वजन में डूब जाता है
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अो पी सिह ने कहा कि मुम्बई मे कार्यक्रम का संयोजक प्रदेश अध्यक्ष मुम्बई को घोषित किया जाता अभी से प्रचार करे सामूहिक मिलकर
हम संकल्प ले कि संगठन हमारी शान संगठन से पहिचान वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह राजू ने कहा कि वह लगातार मुख्यालय हिल क्रिस्ट टावर वरली ईस्ट पर उपलब्ध है सुझाव अवशय दे जातिवादी खराब नही अवसरवादी खराब कमजोर दलगत कानून मौकापरस्ती राजनीति ने लोकतंत्र कमजोर किया हम जुगाड़ टेक्नोलॉजी से सरकार चला सकते पर महत्वपूर्ण निर्णय देश राष्ट्र हित मे मंहगाई बेरोजगारी किसानो नौजवानों के हित मे नही ले पा रहे कहा कि
हमारी सभी गलतफहमियों, चोट, क्रोध, आक्रोश, अपराधबोध, भय, अस्वीकृति, असफलता, अक्षम्य, ईर्ष्या, दुर्व्यवहार, गलतियाँ और सभी नकारात्मक भावनाओं को दूर करें।पुराना
खाता बंद करें हम नकारात्मक भावना छोड सकारात्मक बने संगठन मजबूत बनाए स्थानीय संगठन को साथ जोडे जिसकी क्षत्रियों के प्रति निष्ठा उसकी बढेगी प्रतिष्ठा कुंवर हरिवंश सिह प्रमुख उधोगपति के साथ साथ देश के सर्वाधिक लोकप्रिय सांसद संगठन समाज के प्रति निष्ठावान है जिनभर क्षत्रियों को भरोसा था
स्वयं को और अपने प्रियजनों
को अब क्षमा करें .पुरानी बाते
सब जाने दो……..
प्रयास मिलकर सामूहिक करे परिणाम मिलेगा
उत्साहपूर्वक और सकारात्मक रूप से शुरुआत करें .
आलोक सिह ने स्पष्ट किया कि 20 जून तक मुम्बई प्रवास पर है
मुख्यालय हिल क्रिस्ट वरली ईस्ट मे राघवेन्द्र् राजू टीम की मौजूदगी रहेगी.जिसमे मुम्बई महाराष्ट्र को मजबूत करने पर खास लोगों से मंथन होगा .20 जून को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अो पी सिह टीम ने महत्वपूर्ण चर्चा हेतु क्षत्रिय भोज का आयोजन रखा .प्रदेश अध्यक्ष अमर बहादुर सिह ने कहा कि 1 एक सितंबर 2024 को राष्ट्रीय कार्यकारिणी मुम्बई मे आयोजित होने वाला कार्यक्रम एेतिहासिक होगा.आलोक सिह
समाचार भारतीय
मुम्बई