लखनऊ से वरिष्ठ संवाददाता अभिषेक गौड़ की रिपोर्ट

सड़को पर तैनात होकर वज़ीरगंज पुलिस अनावश्यक घूमने वालो पर कस रही शिकंजा।
*इंस्पेक्टर वज़ीरगंज घनश्याम मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में रिवर बैंक चौकी प्रभारी विजय सिंह* पुलिस टीम के साथ कर रहे पैदल गश्त।
गश्त के दौरान बिना मास्क निकले लोगो के काटे गए चालान।
भीड़ भाड़ लगाने वालों को खदेड़ा गया साथ ही दी गई चेतावनी।
इसके साथ ही क्षेत्रीय लोगो से चौकी प्रभारी विजय सिंह ने कोरोना महामारी से सतर्क व सुरक्षित रहने की किया अपील।
जवाहर नगर, नई बस्ती,नबीउल्लाह रोड, व डालीगंज चौराहे तक पुलिस टीम ने किया पैदल गश्त।
*एसीपी चौक आई पी सिंह* के निर्देशन में पुलिस टीम लगातार सड़को पर मुस्तैद।
