लखनऊ से मुख्य छायाकार पंकज जोशी के साथ वरिष्ठ संवाददाता अभिनव शर्मा की रिपोर्ट
सबको जीवनसाथी चुनने का अधिकार, सरकार नहीं दखल दे सकती- इलाहाबाद HC
कुशीनगर के रहने वाले सलामत अंसारी और प्रियंका खरवार मामले में HC का फैसला
HC ने कहा कि उनके शांतिपूर्ण जीवन में कोई व्यक्ति या परिवार दखल नहीं दे सकता है
HC ने कहा कि कानून एक बालिग स्त्री या पुरुष को अपना जीवन साथी चुनने का अधिकार देता है
HC ने प्रियंका खरवार उर्फ आलिया को अपने पति के साथ रहने की छूट दी है
HC ने कहा मामले में पोक्सो एक्ट नहीं लागू होता है
HC ने कहा प्रियंका खरवार और सलामत को अदालत हिंदू और मुस्लिम के रूप में नहीं देखती है
HC ने याचियों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द कर दिया है
अदालत ने कहा कि प्रियंका खरवार की मर्जी है कि वह किससे मिलना चाहती है
