
उत्तर प्रदेश कोएलिशन टू एम्पामवर गर्ल्स (UPCEG) द्वारा बाल अधिकार सप्ताह के तहत चल रहे ‘सशक्त नारी, सशक्त समाज’ अभियान के अंतर्गत आज लखनऊ में बाल अधिकार दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 11 इंदिरा नगर लखनऊ में जागरूकता कार्यक्रम, समुदाय-आधारित गतिविधियाँ और संवाद सत्र आयोजित किए गए, जिनका उद्देश्य बच्चों एवं किशोरियों के लिए सुरक्षित, समर्थ और समान वातावरण का निर्माण करना था।
कार्यक्रम का नेतृत्व,”उपेक्षित महिला जन विकास संस्थान” लखनऊ ने किया। संस्था की टीम द्वारा बच्चियों और समुदाय के सदस्यों को बाल अधिकार, किशोर कल्याण, शिक्षा-स्वास्थ्य से संबंधित सरकारी योजनाओं तथा सुरक्षा तंत्र के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
विद्यालय की प्रधानाचार्य किरन सिंह, संस्था की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति राय,संस्था के सदस्य श्री कार्तिकेय सिंह व भव्या सिंह,स्टाफ सदस्य और समुदाय के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम का हिस्सा बने।
कार्यक्रम के दौरान एक किशोरी ने अपनी स्थिति साझा करते हुए बताया कि उसके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है, फिर भी उसे मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना या किसी अन्य सरकारी सहायता का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है। इस पर संस्था के प्रतिनिधियों और अध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करने का आश्वासन दिया।
“उपेक्षित महिला जन विकास संस्थान” की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति राय ने UPCEG के विज़न, सामुदायिक सशक्तिकरण की रणनीति और बाल अधिकारों को मजबूत बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। वहीं,संस्था की सदस्य भव्या सिंह ने कहा कि “‘सशक्त नारी, सशक्त समाज’ अभियान के माध्यम से UPCEG सरकारी विभागों और स्थानीय संगठनों के सहयोग से लड़कियों के सशक्तिकरण, सुरक्षा और सरकारी योजनाओं की जानकारी को जमीनी स्तर तक पहुँचाने का प्रयास कर रहा है।”
कार्यक्रम के अंत में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य और विद्यालय की अन्य अध्यापिकाओं ने अपने कथन वहां मौजूद छात्राओं के बीच रखें l कार्यक्रम में मुख्य भूमिका बाल संरक्षण लखनऊ मंडल की मंडलीय सलाहकार सुश्री रिजवाना परवीन ने निभाईl
कार्यक्रम का सफल संयोजन संस्था की अध्यक्ष प्रीति राय द्वारा किया गया तथा समापन पर कॉलेज की प्रधानाचार्य किरन सिंह ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और संस्था का आभार व्यक्त किया।
