फोटो मुख्य छायाकार पंकज जोशी
रिपोर्ट वरिष्ठ संवाददाता अभिनव शर्मा
स्थाई संविधान में ठेका सफाई कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर हजरतगंज स्थित सुदर्शन वाटिका में धरना दिया । कर्मचारियों का कहना था कि नगर निगम प्रशासन और जिला प्रशासन पिछले एक वर्ष से संविदा पर कार्य कर रहे । कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं कर रहा है। सभी कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति भी खराब हो चुकी है। संविदा कर्मचारी व सफाई कर्मचारी को नगर निगम द्वारा उपकरण झाड़ू ,डंडा व वर्दी आदि सामान नहीं दिया जा रहा है। स्वयं अपने पास से खरीद कर काम कर रहे हैं। कर्मचारियों नेताओं ने कहा कि हमारी इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया । तो लखनऊ के समस्त संविदा कर्मचारी मिलकर एक बड़ा आंदोलन करेंगे । जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन व जिला प्रशासन की होगी। इस धरने में जिला अध्यक्ष सचिन कुमार भारती, जिला उपाध्यक्ष बाबू भारती और जिला महामंत्री शिवकुमार सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।
