लखनऊ में निकाली गई शिक्षा मंत्रालय की शव यात्रा

By | August 28, 2020

नीट व जेईई की परीक्षा को रद्द करने के लिए आम आदमी पार्टी की छात्र विंग ने शिक्षा मंत्रालय की शव यात्रा निकाली

लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर के पास आम आदमी पार्टी की छात्र विंग छात्र युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने धरना के बाद शिक्षा मंत्रालय की शव यात्रा निकाली । साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है । जिस का असर छात्रों की पढ़ाई पर भी पड़ा है। कोरोना संक्रमण के कारण वर्तमान में शैक्षिक सत्र पर भी बुरा प्रभाव पड़ा , छात्रों की आनलाइन क्लास में ठीक से अध्ययन और परीक्षा की तैयारी नहीं हो पा रही । NEET व JEE की परीक्षा एक महत्वपूर्ण परीक्षा है । लेकिन इस कोरोना काल मे परीक्षा करवाना छात्रों के जीवन व भविष्य के साथ खिलवाड़ है । क्योंकि परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की भीड़ से सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना का खतरा बढ़ सकता है । अतः सरकार छात्रों के जीवन को देखते हुए परीक्षा को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया जाए । मौके पर मौजूद पुलिस बल से कार्यकर्ताओं की नोकझोंक भी हुई । इस प्रदर्शन में छात्र युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष वंशराज दुबे,लईक अहमद, अजय यादव (प्रदेश सचिव )दुष्यंत सिंह कटियार ,(लखनऊ जिला अध्यक्ष ),अरुण वर्मा (जिला अध्यक्ष लखीमपुर )सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Category: Uncategorized

Leave a Reply