लखनऊ पुलिस ने शातिर को पकड़ कर भेजा सलाखों के पीछे।

By | May 22, 2021

राजधानी लखनऊ से वरिष्ठ संवाददाता इमरान सिद्दीकी की रिपोर्ट

कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देशानुसार पश्चिम पुलिस सक्रिय।

थाना ताल कटोरा में e ब्लॉक 2 मार्च को बुजुर्ग महिला से हुई चेन लूट में शातिर दबोचा गया।

सीसी टीवी फुटेज की मदद से फैसल को पकड़ कर ताल कटोरा पुलिस ने पाई सफलता।

पुलिस ने शातिर लुटेरे के पास से लूट में प्रयोग की गई लाल अपाचे बरामद की।

5000 रूपय की बेची थी बुजुर्ग महिला शकुंतला निगम की लूटी हुई चेन।

लुटेरे के पास से 2900 रुपए भी पुलिस ने बरामद किए।

पकड़ने वाली टीम में मुख्य भूमिका एस आई मानेंद्र प्रताप सिंह, एस आई धीरेंद्र कुमार,कांस्टेबल अभिषेक को कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर द्वारा 10000 रुपए इनाम देने की घोषणा की गई।

डीसीपी दिवेश पांडे , एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसीपी बाजार खाला विजय राज के मार्ग दर्शन में तालकटोरा थाना प्रभारी* की पुलिस टीम को मिली सफलता।

Category: Uncategorized

Leave a Reply