वरिष्ठ संवाददाता इमरान सिद्दीकी की रिपोर्ट.
यातायात उप निरीक्षक विपिन कुमार ने पेश की ईमानदारी की मिशाल। टेढ़ी पुलिया चौराहे पर मिला पैसो से भरा पर्स। पर्स में थे 2800 सौ रूपये और जरूरी कागजात । आधार कार्ड के आधार पर पर्स किसी मोहिबुल्लाहपुर निवासी जलालुद्दीन पुत्र अब्बास अली का था।
आधार पर अंकित मोबाइल नंबर पर कॉल कर पता की गयी सत्ययता । जाँच में सही पाने के बाद टेढ़ी पुलिया चौराहे पर तैनात उपनिरीक्षक विपिन कुमार के द्वारा असली मालिक को सुपुर्द किया पर्स। पर्स पाकर जलालुद्दीन ने की उपनिरीक्षक विपिन कुमार की भूरि भूरि प्रसंशा।
