लखनऊ से मुख्य छायाकार पंकज जोशी के साथ वरिष्ठ संवाददाता अभिनव शर्मा की रिपोर्ट
खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद् प्रत्याशी डॉक्टर सत्येंद्र कुमार पांडे ने यूपी प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि
मैंने पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता और कर्मठता से सातों जनपदों में विकास के लिए कार्य करूंगा। स्नातक चुनाव जीतने के बाद अपनी निधि का शत-प्रतिशत सदुपयोग करते हुए सातों जिलों में सोलर लाइटें, हैण्ड पम्प, सड़क निर्माण, विद्यालय में भवन व शौचालय निर्माण, विद्युतीकरण, गरीबों के इलाज हेतु अनुदान, गरीब लड़कियों के विवाह में आर्थिक सहायता आदि कार्य पूरी सक्रियता से सम्पन्न से करूंगा। जैसा कि आप जानते हैं कि पहले सरकारी प्राइमरी स्कूलों के बच्चे टाट पट्टी पर बैठकर पढ़ाई करते थे, इस ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए सरकारी प्राइमरी विद्यालयों में फर्नीचर आदि की उचित व्यवस्था करायी जाएगी।
महिला कल्याण के लिए शिक्षा जागरूक अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जाएगा। जिससे महिला कल्याण से संबंधित उद्देश्य पूरे किए जा सके ।साथ ही कृषि अर्थव्यवस्था आधारित शिक्षा के विकास पर भी जोर दिया जाएगा। मेरा लक्ष्य है कि पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू किया जाए। शिक्षक नीति को सही तरीके से लागू कर, शिक्षकों को उचित मानदेय वेतन दिलाने में जो भी संघर्षों होगा।उसमें आगे रहकर सरकार से शिक्षकों का हक दिलाऊंगा। जो युवा शिक्षित व बेरोजगार हैं। उनके लिए एक ऐप बनाया जाऐगा। ताकि उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी या व्यवसाय की व्यवस्था की जाए।
