ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती.
जानकीपुरम पुलिस ने 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से एक विक्रम टेंपो चोरी की एक मोटरसाइकिल समेत नकदी और ज्वेलरी की गई बरामद। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास भी है। ACP अलीगंज अखिलेश के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक जानकीपुरम कुलदीप सिंह गौर की टीम को मिली बड़ी सफलता। पकड़े गए शातिर चोरों में संजय यादव जिसके ऊपर करीब आधा दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। मोहम्मद शरीफ जिसके ऊपर करीब 3 मुकदमे पंजीकृत हैं और मोहम्मद शबीब को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए चोर दोपहिया और चार पहिया की गाड़ियां और बंद घरों में चोरी करते थे इनके पकड़े जाने से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में लगेगी लगाम। डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर एडीसीपी उत्तरी आईपीएस प्राची सिंह के कुशल नेतृत्व में जानकीपुरम पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
