ब्यूरो रिपोर्ट
मॉडल हाउस इलाके के दवा गोदाम से नकली दवाओ का चल रहा कारोबार
कानपुर क्राइम ब्रांच की टीम व लखनऊ पुलिस ने संयुक्त रुप से की छापेमारी
छापे में लगभग दो करोड़ से ज्यादा की नकली दवाए की बरामद
खरिया और नमक से बनी एंटीबायोटिक दवाएं बरामद
मौके से पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, गैंग का सरगना पुलिस की गिरफ्त से दूर
कल कानपुर क्राइम ब्रांच और कानपुर पुलिस ने की थी नकली दवाओ के साथ दो लोगो की कानपुर में गिरफ्तारी, जिसके बाद लखनऊ से तार जुड़ने पर देर रात लखनऊ पहुंचकर की गई छापेमारी में किया नकली दवाए बरामद।
